COVID Vaccination: Arvind Kejriwal ने बताया Delhi में 51 लाख को पहले लगेगा टीका | वनइंडिया हिंदी

2020-12-24 2,231

Preparations for giving Covid vaccine to the residents of Delhi have almost been completed. Chief Minister Arvind Kejriwal said on Thursday that his government is ready to give vaccine to all. Priority groups have been identified and the list of those who will be vaccinated will be ready in the next one week. Kejriwal said that under the initial campaign in Delhi, 51 lakh people will get vaccinated.

दिल्‍ली में रहने वालों को कोविड वैक्‍सीन देने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार सबको वैक्‍सीन देने के लिए तैयार है। प्रॉयरिटी ग्रुप्‍स की पहचान हो गई है और शुरू में जिन्‍हें टीका लगेगा, उनकी लिस्‍ट अगले एक हफ्ते में तैयार हो जाएगी। केजरीवाल ने बताया क‍ि दिल्‍ली में शुरुआती अभियान के तहत 51 लाख लोगों को टीका लगेगा।

#ArvindKejriwal #COVIDVaccination #oneindiahindi

Videos similaires